भारत पाकिस्तान मैच-एशिया कप

यूं तो भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले में पाकिस्तान को आसानी से मात देकर आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली है लेकिन दूसरे राउंड की पिक्चर अभी बाकी है. मौजूदा वक्त में एशिया कप की जोरदार दावेदार मानी जा रही पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ हारने के बाद अफगानिस्तान से भी बड़ी मुश्किल से ही जीत दर्ज कर सकी है लेकिन टीम इंडिया को दुनिया की सबसे ‘अनप्रिडिक्टेड’  टीम कही जाने वाली टीम पाकिस्तान से बेहद चौकन्ना रहने की जरूरत है.


इससे पहले दोनों टीमों के बीच पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में मुकाबला हुआ था जहां ग्रुप स्टेज मे तो भारत ने आसानी से मात दे दी थी लेकिन फाइनल में पाकिस्तान ने भारत के छक्के छुड़ा कर खिताब पर कब्जा कर लिया था. टीम इंडिया के खिलाड़ियों के मन में  उस हार की यादें अब भी ताजा होंगी और उसके फैंस को उम्मीद होगी उस हार से मिला सबक भी भारतीय खिलाड़ियों के जेहन में ताजा हो.


कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन


जहां तक दोनों टीमों की बीच की तुलना की बात है तो कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा की कप्तानी के तहत भारत ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पहले मुकाबले के बाद खेले दोनों मैचों में चैंपियन सरीखा खेल दिखाया है जबकि पाकिस्तान की टीम लड़खड़ाती दिखी है.


आमतौर पर भारत पाकिस्तान के बीच के मुकाबलों को भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तान के गेंदबाजों के बीच का मुकाबला माना जाता रहा है लेकिन अब हालात थोड़े बदले हुए हैं. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जहां तेज गेंदबाजी में भारत की ताकत बने हुए हैं वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी अपनी फिरकी के कमाल के किसी भी टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का माद्दा रखती है.


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment