RSS के कार्यालय में पहुंचा बॉलीवुड

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय व्याख्यान श्रृंखला विज्ञान भवन में शुरू हो चुकी है। इस मौके पर विपक्षी दलों का कोई नेता तो नहीं पहुंचा, लेकिन बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां यहां पहुंची। इस कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि आप संकीर्ण सोच के साथ किसी विचारधारा की अवहेलना नहीं कर सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि देश के निर्माण में जिन लोगों ने भी भूमिका अदा की संघ से उनका स्वागत किया।
आरएसएस के कार्यक्रम में पहुंचे कई बॉलीवुड स्टार।

इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला और भाग्यश्री समेत एक्टर अन्नू कपूर, गजेंद्र चौहान, रवि किशन यहां नजर आए। बता दें कि इस कार्यक्रम का विषय 'भविष्य का भारत' है। इस विषय पर कई हस्तियों के व्याख्यान होंगे।
कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहना है कि आरएसएस कोई संन्यासियों का संगठन नहीं है। इसमें पुरुष और स्त्री की समान भूमिका है। यहां महिलाओं को भी बराबर की जिम्मेदारी मिलती है। भागवत ने बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान कि आरएसएस महिला विरोधी संगठन है, महिलाओं को इसमें प्रवेश नहीं करने दिया जाता, का अप्रत्यक्ष तौर से जवाब देते हुए कहा, बहुत से लोगों को मालूम नहीं है कि आरएसएस की एक महिला इकाई, जिसे राष्ट्रीय स्वयं सेविका कहा जाता है, इसमें महिलाओं की ही भागेदारी होती है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment