अक्षय कुमार के मुगल से निकलते ही सबसे दिमाग में पहला सवाल यही आया कि अब यह किरदार कौन अदा कर सकता है। फिर इस फिल्म की बागडोर बतौर प्रोड्यूसर आमिर खान ने ली आैर रणबीर कपूर की चर्चा होने लगी। लेकिन अब ताजा खबरों की मानें तो आमिर खान खुद गुलशन कुमार की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आमिर ने स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव कर, इस किरदार के लिए हामी भर दी है।
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के रिलीज होते ही आमिर खान फिल्म की टीम के साथ एक खास मीटिंग करने वाले हैं, जहां फिल्म से जुड़ी सभी बातें तय की जाएगी। फिल्म की स्क्रिप्ट में भी काफी बदलाव किया गया है। बता दें, अक्षय कुमार ने फिल्म इसीलिए छोड़ी थी क्योंकि वह स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं थे।
0 comments:
Post a Comment