फ्लाइट में एक गलती से लोग हुए लहुलूहान।

मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में आज एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। फ्लाइट में करीब 166यात्री सवार थे। क्रू मेंबर्स की एक गलती के कारण फ्लाइट को मुंबई वापस आना पड़ा। दरअसलक्रू मेंबर केबिन का प्रेशर स्विच को मेंटेन करना भूल गएजिसकेकारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा कुछ यात्रियों के नाक और कान से खून भी आना शुरू हो गया, और सिर में दर्द शुरू हो गया। सभी यात्रियों का इलाज मुंबई के एयरपोर्ट पर ही चल रहा है। 


जेट एयरेवज की B737 की 9W 697 फ्लाइट ने मुंबई से जयपुर जाने के लिए उड़ान भरी ही थी लेकिन बाच में ही यात्रियों को सिर दर्द और खून निकलने जैसी शिकायत होने के कारण वापस आना पड़ा। जब चेक किया गया तो पाया कि केबिन क्रू वो स्विच ऑन करना भूल गया,जिससे विमान में ऑक्सीजन का लेवल मेंटेन होता है। इससे यह हादसा हुआ। इस हादसे के बाद  जेट एयरवेज ने DGCA ने क्रू-मेंबर्स को रोस्टर से हटा दिया है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment