स्कूल में भी अब बच्चियाँ सुरक्षित नहीं

गुजैनी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में कक्षा चार की छात्रा को अपने ऑफिस में बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया । इस बात से भड़के परिजन ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ के खिलाफ पॉक्सों और एससी/एसटी एक्ट में रिर्पोट दर्ज कराई ।

गुजैनी निवासी छात्रा ने बताया कि गुरूवार को प्रिंसिपल राजेश यादव ने ऑफिस में बलाया । पास बुलाकर गलत हरकत करने लगे, और इसका विरोध करने पर धमकी देकर शांत करा दिया । इसके बाद एक टीचर के ऑफिस में आने की वजह से वह बच गई। शुक्रवार को लड़की ने स्कूल जाने से मना कर दिया परिजनों के पूछने पर उसने घटना की जानकारी उन्हे दी । इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। प्रिंसिपल ने आरोप का निराधार करते हुए कहा कि छात्रा की कई महीनों की फीस नहीं जमा थी, जिसके लिए ऑफिस में बुलाकर सिर्फ ड़ांटा था ।

इंस्पेक्टर संजावकांत मिश्रा ने कहा कि एफआईआर  दर्ज की गई है, जांच के बाद प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment