CM योगी ने की शहीद जवानों के परिजनों के लिए 25 लाख रुपये सहित ये घोषणाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि यूपी के शहीद जवानों के पैतृक गांव की सड़कों का नामकरण शहीद जवानों के नाम से होगा. साथ ही सभी शहीद जवानों के गांव में सरकार के एक-एक मंत्री व डीएम-एसएसपी को अंतिम संस्कार में शामिल होने के आदेश दिए हैं.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए यूपी के जवानों के परिजनों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणाएं की हैं. सीएम योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसके साथ ही सभी शहीद जवानों के परिजनों को एक-एक नौकरी दी जाएगी. बता दें पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों में 12 यूपी के हैं.जवानों के पैतृक गांव की सड़कों का नामकरण शहीदों के नाम से होगा. सीएम ने सभी शहीद जवानों के गांव में यूपी सरकार के एक-एक मंत्री व डीएम-एसएसपी को अंतिम संस्कार में शामिल होने के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि शहीदों के शव लाने के लिए हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से विमान रवाना हो गया है. जल्द ही जवानों के शव आ जाएंगे.बता दें कि ब्रहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश ए मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी. ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है.
0 comments:
Post a Comment