दीपिका गलती से बोल पड़ीं अपनी शादी की सच्चाई



Related image


अब लग रहा है कि दीपिका जल्द ही अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ेंगी । इस बात का इशारा दीपिका ने एक इंटरव्यू में दिया । दोबारा पूछने पर दीपिका ने कहा, 'आपको जल्द ही पता चल जाएगा ।' इससे लग रहा है कि दोनों की शादी की डिटेल जल्द ही सामने आएंगी। 







Image result for laughing  दीपिका



दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं । दोनों गुपचुप तरीके से शादी की तैयारियां कर रहे हैं। हालांकि अभी तक शादी पर दीपिका और रणवीर की तरफ से कोई बयान नहीं आया था । लेकिन अब फैंस के लिए एक अच्छी खबर आई है ।जब दीपिका से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो पहले उन्होंने इस बारे में बोलने से मना कर दिया । 


Related image



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका और रणवीर इटली के लेक कोमो में 20 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं ।गेस्ट लिस्ट की बात करें तो रणवीर और दीपिका के लिए ये बहुत खास पल होगा । इसलिए शादी में उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे । शादी में करीब 30 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है । दोनों ने मिलकर इसका फैसला लिया है ।इटली की बात की जाए तो शादी के लिए ये दोनों की फेवरेट डस्टिनेशन प्लेस है । शादी के बाद भारत में दो रिसेप्शन दिए जाएंगे। एक मुंबई में होगा, दूसरा दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में किया जाएगा । शादी की रस्मों की शरुआत नंदी पूजा से होगी जिसे दीपिका की मां करवाएंगी ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment