ज़ल्द शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पती,बिग बी ने खोले कई राज़

Related image

देशवासियों की जनरल नॉलेज परखने वाला पॉपुलर रियलिटी शो  का 10वां सीजन 3 सितंबर से शुरू 
हो रहा है. शो के होस्ट  ने इसकी जानकारी दी है. हर बार की तरह इस बार भी प्रोग्राम में कुछ खास 
बदलाव किए गए हैं. इन 10 पॉइंट्स में जानिए कैसा होगा इस बार का केबीसी.
Image result for कौन बनेगा करोड़पति 2018 hd wallpaper
प्रसिद्ध टीवी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन की तैयारी में जुटे बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ का 
कहना है इस कार्यक्रम ने उन्हें आम लोगों के साथ करीब से जुड़ने का अवसर दिया है और अब तक का 
सफर काफी लाभप्रद रहा है. इस कार्यक्रम को 18 साल हो चुके हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान दिग्गज अभिनेता ने यहां मंगलवार को कहा, "मुझे लगता है कि प्रतियोगियों से मिलना और उनकी कहानी जानना वास्तव में विशेष है. 
इसी तरीके से हम आम लोगों के साथ एक व्यक्तिगत रिश्ता जोड़ सकते हैं. मुझे उस वक्त काफी खुशी 
होती है जब प्रतियोगी एक अच्छी राशि जीतते हैं क्योंकि हम वास्तव में उन्हें अधिक से अधिक राशि जिताना
 चाहते हैं. यह वास्तव में एक लाभप्रद अनुभव है."
एक कार्यक्रम में काम करना और एक फिल्म की शूटिंग में अंतर पर अमिताभ ने कहा, "एक फिल्म में कोई 
कहानी लिखता है, कोई मेरे चेहरे पर मेकअप लगाता है, कोई मेरी तस्वीर खींचता है और सबकुछ बहुत
 नियंत्रित और निर्देशित होता है. जबकि कार्यक्रम में बातचीत से कहीं अधिक लोगों के साथ जुड़ना होता 
है और मेरी प्रतिक्रिया उनके एक्ट‍िव‍िटी के आधार पर होती है." यह कार्यक्रम 2000 में शुरू हुआ था और 
2018 में यह अपना 10वां सीजन ला रहा है.
के.बी .सी की 10 महत्वपूर्ण बातें   Image result for कौन बनेगा करोड़पति 2018 hd wallpaper
1. सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे आने वाले केबीसी में इस बार कुल 60 एपिसोड होंगे. ज‍बकि
 पिछले साल 52 एपिसोड थे.
2. पिछले साल टैगलाइन 'द फ्राइडेज- नई चाह नई राह' थी. इस बार 'ऑर्गयूमेंटेड रियलिटी' होगी.
3. मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस बार केबीसी की मार्केटिंग में 7-8 करोड़
 रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
4. इस साल 15 दिन में 3.1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन केबीसी को मिले हैं.
5. रविवार 2 सितंबर को इस शो का स्पेशल 'कर्टन रेजर' एपिसोड होगा.
6. कंटेस्टेंट के लिए मिलने वाले ऑप्शन 50-50, ऑडियंस पोल, जोड़ीदार पिछली बार की तरह की रहेंगे.
7. इस बार 'आस्क द एक्सपर्ट' लाइफलाइन लौटेगी. इसमें वीडियो कॉलिंग के जरिए एक एक्सपर्ट से 
मदद ली जा सकती है.
8. केबीसी 10 के फॉर्मेट में पहली बार ऑडियो-विजुअल सवाल शामिल किए गए हैं, जो खेल से लेकर 
राजनीति तक से जुड़े होंगे.
9. हर शुक्रवार को 'केबीसी करमवीर' स्पेशल एपिसोड प्रसारित होगा, जिसमें समाज के सकारात्मक 
बदलाव लाने वाली हस्त‍ियों को आमंत्रित किया जाएगा.
10. इस बार शो की भाषा हिंदी को भी प्रमोट किया जाएगा. अमिताभ बच्चन अपने एक बयान में स्पष्ट 
कर चुके हैं कि इस शो की भाषा हिंदी है.
 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment