जानिये सितम्बर में पैदा हुए लोगों का सच ?



Image result for रणबीर कपूर images



फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर की तरह अगर आपके किसी करीबी का जन्म सितम्बर माह में हुआ है तो जानिये क्या है इन लोगों का सच जिस तरह राश‍ियों का प्रभाव लोगों के व्यक्त‍ित्व पर पड़ता है उसी प्रकार जन्म माह का भी प्रभाव पर्सनालिटी पर साफ दिखाई देता है। चलिये बात करते हैं उन लोगों की, जिनका जन्मदिन सितंबर में होता है। आम-तौर पर सितंबर में पैदा होने वाले लोग काफी स्मार्ट और संकोची स्वभाव के होते हैं। ये कोमल स्वभाव के मालिक होते हैं, लेकिन लोगों के सामने खुद को काफी कठोर दिखाने का प्रयास करते हैं।

ये काफी मेहनती और धनी होते हैं... आमतौर पर ऐसे लोग शार्ट हाईट, गेंहुए रंग के होते हैं। ये काफी मेहनती और धनी होते हैं। इन्हें जीवन में काफी कुछ मिलता है, लेकिन उसे पाने के लिए इन्हें संघर्ष करना पड़ता है।ये काफी खुशमिजाज होते हैं। ये रोमांटिक होते हैं और अक्सर प्रेमविवाह करते हैं। इनकी यौन इच्छाएं प्रबल होती हैं। हां ये ईमानदार पार्टनर भी साबित होते हैं।ये गुस्सैल होते हैं और बड़ी ही आसानी से अपना गुस्सा प्रकट भी कर देते हैं।

ये काफी क्रियेटिव होते हैं... ये काफी क्रियेटिव होते हैं और इसी वजह से यह काफी मशहूर भी होते हैं। इनका दिमाग छानबीन या खोजबीन में बहुत तेज चलता है। ऐसे लोग विज्ञान, मीडिया, टेलीविजन, रिसर्च, पुलिस, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, मेडिकल, आदि में करियर बनाते हैं । ये सामने वाले से अपनी बात मनवाने में माहिर होते हैं।

इन्हें हर काम में परफेक्शन पसंद होता है इन्हें हर काम में परफेक्शन पसंद होता है, जरा भी कमी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं ये लोग। बेहद मेहनती होते हैं, जब तक काम पूरा नहीं हो जाता, छोड़ते नहीं हैं। प्यार मोहब्बत में ये लोग सुरक्षा चाहते हैं, सामने वाले ने धोखा दिया तो बर्दाश्त नहीं कर पाते।

जन्म के महीने पर निर्भर है आपकी कामयाबी का राज

आप कितने कामयाब होंगे, यह बहुत हद तक आपके जन्म के महीने पर निर्भर करता है। दिसंबर से मार्च के बीच पैदा होने वाले बच्चों के अकादमिक और पेशेवर जिंदगी में ज्यादा सफल होने की संभावना रहती है। कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता डॉंक्टर मार्क हैमिल्टन ने अपने हालिया अध्ययन के आधार पर यह दावा किया है।
उन्होंने राजनीति, विज्ञान, जन सेवा, साहित्य, खेल और कला के क्षेत्र से जुड़े 3,000 सेलेब्रिटियों के निजी व पेशेवर जीवन का विश्लेषण किया। पहले उनकी सफलता, नाकामियों और संघर्ष का ग्राफ बनाया। फिर जन्म के महीने और राशि के हिसाब से उसका तुलनात्मक अध्ययन किया।
पता चला कि दिसंबर से मार्च के बीच पैदा होने वाले धनु, मकर, कुंभ, मीन और मेष राशि के जातक निजी व पेशेवर जिंदगी में ज्यादा लोकप्रियता हासिल करते हैं। अपने व्यक्तित्व, मेहनत और स्वभाव के बल पर वे लोगों के दिलों पर आसानी से राज भी कर पाते हैं। हैमिल्टन के मुताबिक धनु, मकर, कुंभ, मीन और मेष राशि के जातक ज्यादा आत्मनिर्भर, महत्वाकांक्षी, मेहनतकश, जिम्मेदार, सृजनात्मक और आशावादी होते हैं। वे एक बार जो ठान लेते हैं, उसे हासिल करके ही दम लेते हैं।
इसी तरह कर्क, सिंह और तुला राशि के जातकों के व्यक्तित्व में भी ये विशेषताएं पाई जाती हैं। इसलिए जुलाई, अगस्त और सितंबर में जन्म लेने वाले लोग भी अपनी मेहनत के बल पर सेलेब्रिटी का दर्जा हासिल कर पाते हैं। शोधकर्ताओं के अध्ययन के यह नतीजे ‘कॉम्प्रिहेंसिव साइकोलॉजी जर्नल’ के हालिया अंक में प्रकाशित किए गए हैं।
मेष (21 मार्च से 19 अप्रैल)ताकत: आत्मनिर्भर, आशावादी, दयालु
कमजोरी: सनकी, गुस्सैल, भावुक
वृषभ (20 अप्रैल से 20 मई)ताकत: ईमानदार, भरोसेमंद, दृढ़ निश्चयी
कमजोरी: आलसी, हक जताने की आदत
मिथुन (21 मई से 20 जून)ताकत: चालाक, ऊर्जावान, रचनात्मक
कमजोरी: सतही सोच, जिद्दी, अस्थिर
कर्क (21 जून से 22 जुलाई)ताकत: ईमानदार, औरों की चिंता करना
कमजोरी: सनकी, जिद्दी
सिंह (23 जुलाई से 22 अगस्त)ताकत: महत्वाकांक्षी, आत्मविश्वासी दयालु
कमजोरी: घमंडी, दूसरों पर हावी होना
कन्या (23 अगस्त -22 सितंबर)ताकत: मददगार, परिस्थितियों की समझ
कमजोरी: अस्थिर, शक मिजाजी
तुला (23 सितंबर से 22 अक्तूबर)ताकत: शांति प्रिय, कूटनीति में माहिर
कमजोरी: सतही सोच, घमंडी
वृश्चिक (23 अक्तू. से 21 नवंबर)ताकत: ईमानदार, महत्वाकांक्षी, जुगाड़
कमजोरी: शक मिजाजी, जलन
धनु (22 नवंबर के 21 दिसंबर)ताकत: आत्मनिर्भर, निस्वार्थ, साहसी
कमजोरी: गैर जिम्मेदार, भाव विहीन,
मकर (22 दिसंबर से 19 जनवरी)ताकत: जिम्मेदार, महात्वाकांक्षी, धैर्यवान
कमजोरी: भाव विहीन, तानाशाह, नीरस
कुंभ (20 जनवरी से 18 फरवरी)ताकत: चालाक, हाजिर जवाब,
कमजोरी: जिद्दी, व्यंग्यात्मक बोली
मीन (19 फरवरी से 20 मार्च)ताकत: दयालु, परिस्थिति में ढलने वाला
कमजोरी: भावुक,खुद पर तरस खाना

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment