Bigg Boss 12 से बेघर हुईं रोशमी बनिक और कृति वर्मा ने भजन सम्राट अनूप जलोटा (Anup Jalota) और उनकी 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
65 साल के अनूप जलोटा और 28 वर्षीय जसलीन मथारू के रिश्ते को लेकर सीजन की शुरुआत से ही बात हो रही है. लोगों के लिए दोनों के रिलेशनशिप को एक्सेप्ट कर पाना मुश्किल है. कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बताने से पीछे नहीं हट रहे हैं. लेकिन रोशमी और कृति ने इसके रिश्ते की सच्चाई सामने लाई है. इन्होंने माना है कि अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का रिश्ते एक-दम सच्चा है. हालांकि, दोनों को शुरुआत में ये रिश्ते झूठा लगा था, लेकिन साथ रहते हुए इन्हें दोनों का प्यार साफ दिखाने लगा.
: सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो 'बिग बॉस' सीजन 12 में इस वीकएंड के वार में पहली बार दो कंटेस्टेंट्स घर के बेघर हुए. रोशमी बनिक और कृति वर्मा एलिमिनेट होने वाली पहली जोड़ी बनी है. बेघर होने के बाद दोनों ने घर के अंदर के सीक्रेट्स भी शेयर किए. सबसे बड़ा खुलासा दोनों ने भजन सम्राट अनूप जलोटा अनूूूप जलोट उनकी 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के रिश्ते को लेकर किया.
0 comments:
Post a Comment