पानी को साफ करने के घरेलू उपाय!

कैसे पानी को शुद्ध करें

जिस पानी को आप शुद्ध करना चाहते हैं उसे एक पतीले में डालें: पतीले को चूल्हे पर रखें और आँच को तेज़ कर दें | जब पानी उबलेगा, तो उसमें मौजूद बैक्टीरिया मर जायेंगे, जिससे कि उस पानी को पी कर आपके बीमार होने की संभावना न के बराबर हो जायेगी |
अगर आप जंगल या किसी ऐसे ही स्थान पर हैं और आप पानी को शुद्ध करना चाहते हैं, तो आप आग जला कर उस पर अपना पतीला रख सकते हैं | अगर आप के पास पतीला नहीं है, तो आप कोई ऐसा बर्तन ले सकते हैं जो अग्नि सुरक्षित हो, यानी कि आग में जले नहीं |

जो पानी आप पीने जा रहे हैं, अगर वह बैक्टीरिया या परजीवियों से भरा हो, तो आप उस पानी को शुद्ध करने की ज़रुरत को नज़रंदाज़ नहीं कर सकते हैं | अगर आप कभी ऐसी स्थिति में हों जब आपको शुद्ध पानी उपलब्ध न हो पाये, जैसे कि जब आप जंगल में हों, किसी प्राकृतिक या मानवीय आपदा के शिकार हो गये हों या उससे उभर रहे हों, या फिर आप दुनिया के किसी ऐसे कोने में हों जहाँ पर आप को शुद्ध पानी नसीब न हों; तो आप नहीं चाहेंगे कि ऐसे पानी को पी कर आप बीमार हो जायें | इस लेख को पढ़ कर आप जान पायेंगे कि कैसे विपरीत परिस्थतियों में भी आप शुद्ध पानी का सेवन कर सकते हैं |

पानी को अच्छी तरह से उबालें: जब पानी में बुलबुले आने लगे, तो इसका मतलब है कि पानी उबलना शुरू हो गया है, पर पानी को तब तक गर्म करते रहें, जब तक वह तेज़ी से खौलने और उबलने न लगे | उसके बाद पानी के उबलने का समय गिनें | पानी को और 5-10 मिनटों के लिए गर्म करें और समुद्री स्तर से हर 300 मीटर ऊपर होने पर, करीब 5500 मीटर तक (जिसके बाद पानी को उबालना उतना असरदार नहीं होता), पानी को 1 मिनट के लिए और उबालें, ताकि उसमें मौजूद ज्यादा से ज्यादा बैक्टीरिया और कीटाणुओं का खत्मा हो जाये |
पानी को 1-3 मिनटों तक उबालने से वह प्रयाप्त रूप से शुद्ध हो जायेगा | ऐसा करने से बहुत सारी किस्म के कीटाणु मर जायेंगे | पानी को उबालने से कुछ रसायन भी पानी में से भाप बन कर निकल जायेंगे | हालाँकि, आपको यह बात ज्ञात रहे कि, पानी को उबालने से उसमें से ठोस तत्व, धातु और खनिज पदार्थ नहीं निकलते हैं | साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिये कि पानी का उबालने का तापमान, ऊँचाई के बढ़ने पर कम होता रहता है | तो आप पानी को जितना ज्यादा, एक समुद्री तट पर शुद्ध कर पायेंगे, शायद उतना ज्यादा एक पहाड़ की चोटी पर नहीं | इसका समाधान यह है कि या तो आप पानी को लम्बे समय तक उबालें या फिर एक कुकर का इस्तेमाल करें |
पतीले को चूल्हे पर से उतारें: पतीले और पानी को इस्तेमाल करते वक़्त सावधान रहें, क्योंकि जैसे कि आप को पता ही है, पानी उबालने के बाद वह बहुत ज्यादा गर्म होगा |शुद्धिकरण गोलियों या तरल का इस्तेमाल करें: आप इन गोलियों या तरल को किसी खेल का सामान बेचने वाली दुकान या किसी ऐसी दुकान से ले सकते हैं जहाँ पर साहसिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए इस्तेमाल होने वाला साजों-सामान मिलता हो | इस बात का ध्यान रखें कि इस पानी का स्वाद बहुत अच्छा नहीं होता, पर बैक्टीरिया युक्त पानी पीने से अच्छा है कड़वा पानी पीना |
शुद्धिकरण गोलियाँ जो कि सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती हैं, वे हैं आयोडीन की गोलियाँ, पर आप चाहें तो क्लोरीन की गोलियाँ भी इस्तेमाल कर सकते हैं, उसी परिणाम के लिए | ये शुद्धिकरण गोलियाँ सबसे ज्यादा असरदार तब होती हैं, जब पानी का तापमान 21 डिग्री सेल्सिअस या उससे ज्यादा का हो | इन रसायनिक गोलियों से आपके पानी में मौजूद बैक्टीरिया मर जायेंगे | ये गोलियाँ वे लोग अक्सर इस्तेमाल करते हैं, जो किसी जंगल में कैंप लगाते हैं |
गर्भवती महिलायें, 50 वर्ष की आयु से ऊपर महिलायें, और थाइरोइड की समस्या से ग्रसित लोग या जो लोग लिथियम का सेवन करते हैं, वे लोग आयोडीन की शुद्धिकरण गोलियों को लेने से पहले, डॉक्टर की सलाह ज़रूर लें |

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment