रेणुका शहाणे ने नाना पाटेकर से किये तीखे सवाल!

ट्विंकल खन्ना, फ़रहान अख़्तर, रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर और प्रियंका चोपड़ा जैसे सेलेब्रिटीज़ के बाद अब तनुश्री प्रकरण पर मराठी और हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने अपना पक्ष रखा है। सोशल मीडिया के ज़रिए ज़रूरी और ज्वलंत मुद्दों पर ओपन लेटर लिखने के लिए मशहूर रेणुका ने इस मामले में भी एक खुला ख़त लिखा है, जिसमेंं उन्होंने कई अहम बिंदुओं को रेखांकित किया है और तनुश्री को चुप्पी तोड़ने के लिए बधाई दी है।


रेणुका ने इस ख़त की शुरुआत नाना पाटेकर को गुस्सैल मगर किसानों के लिए काम करने वाला समाज सेवक और बेहद शानदार अभिनेता बताकर की है। रेणुका ने यह भी साफ़ किया है कि उन्होंने नाना या तनुश्री के साथ कभी काम नहीं किा और ना ही हॉर्न ओके प्लीज़ का वो हिस्सा रही हैं, बल्कि रेणुका ने तनुश्री के खुलासे को नज़ीर बनाकर कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न को हाइलाइट किया है।



रेणुका ने सवाल उठाया है कि जब तनुश्री ने यह बात साफ़ कर दी थी कि उन्हें एक विशेष स्टेप करने से असहजता महसूस हो रही है और नाना का छूना पसंद नहीं है तो फिर यह स्टेप करने के लिए ज़ोर ही क्यों डाला गया। अगर वो वहां मौजूद किसी शख़्स की बेटी होती तो भी क्या वो वही सब करने के लिए दबाव बनाते, जिसे करने में वो असहज हो रही थी। रेणुका लिखती हैं, शायद यही फ़र्क है बेटी जैसी और असली बेटी होने में।


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment