20 रुपये का नया नोट आरबीआई जारी करने वाला है । बतातें चलें कि 20 रुपये के नए नोट का डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है ।
आकर्षक कलर
मालूम होता है कि पिछले साल जुलाई में ही आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने 20 रुपये के नोटों का नया बैच जारी करने की बात कही थी, जिसके बाद से इस नए नोट के डिजाइन पर काम शुरू हुआ । 20 के नए नोट में महाराष्ट्र में स्थित एक वर्ल्ड हेरिटेज का फोटो होगा । 500, 100 ,50 के नए नोट की तरह ही 20रुपये के नए नोट का भी साइज पहले से छोटा होगा । इसके रंग बड़ा आकर्षक दिए गए हैं ।
0 comments:
Post a Comment