टीवी शो (जमाई राजा )' फेम एक्ट्रेस निया शर्मा एक्टिंग से कहीं ज्यादा अपने फैशन सेंस के लिए पहचानी जाती हैं. इन दिनों निया स्विट्जरलैंड की सैर कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कई तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह छुट्टियों का खुलकर मजा लेती नजर आ रही हैं. निया द्वारा शेयर किए गए एक खास वीडियो में वह 'टाइटैनिक (Titanic)' के आइकॉनिक सीन को री-क्रिएट कर रही हैं. सिजलिंग लुक में नजर आ रहीं निया इस वीडियो में अकेले ही दिखाई दे रही हैं. बैकग्राउंड में हॉलीवुड सिंगर सीलिन डिओन का गाना 'माई हार्ट विल गो ऑन' बज रहा है. मालूम हो कि, इन दिनों टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में नजर आ रही निया शूटिंग से ब्रेक लेकर स्विट्जरलैंड की सैर कर रही हैं.
https://www.instagram.com/niasharma90/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
0 comments:
Post a Comment