मंदना करीमी का हॉट अवतार देखें तस्वीरें और उनसे एक मुलाक़ात

एकता कपूर की सेक्स कॉमेडी फिल्म 'क्या कूल हैं हम-3' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी  मंदाना करीमी इन दिनों हिंदी सीख रही हैं.
उनका इरादा है कि वह bollywood  में मजबूती के साथ करियर शुरू करें. ईरानी-भारतीय मॉडल से ऐक्टर बनीं मंदना करीमी काफी तेजी के साथ भाषा में हाथ साफ कर रही हैं. वे अपनी इस स्पीड से काफी
इम्प्रेस भी हैं.

Related image
सूत्र बताते हैं, 'मंदना  के पिता भारतीय मूल के हैं और वह बचपन से हिंदी फिल्में देखती आ रही हैं. उनका  हिंदी से रिश्ता पुराना है लेकिन अब ऐक्ट्रेस बन गई हैं तो वह इसे लेकर कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं.' 

बिग बॉस फेम मंदाना करीमी इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करने के लिए अक्सर ट्रोल की जाती हैं। लेकिन उन पर इन ट्रोल्स का कोई असर नहीं दिखाई देता और वह उनके लिए मुंहतोड़ जवाब तैयार रखती हैं। 


Related image

हाल ही E&E के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, 'इन ट्रोल्स से निपटने का एक ही तरीका है कि आप इन्हें इग्नोर करें और इनसे परेशान न हों क्योंकि आपको पता है कि आप कौन हैं और क्या कर रहे हैं। 

मैं बस उन पर मुस्कुरा देती हूं और कभी-कभी उन्हें फनी रिप्लाई भी दे देती हूं। कोई किसी को कपड़े पहने का हुक्म नहीं दे सकता। क्योंकि हम इंडस्ट्री का हिस्सा हैं तो कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें कॉमेंट करने का हक है क्योंकि वे हमारे फैन हैं, लेकिन माफ कीजिएगा आप ऐसा नहीं कर सकते। अगर आप हमें पसंद करते या प्यार करते हैं तो आपको मुझे उसी तरह प्यार करना होगा जैसी मैं हूं। मैं मुस्लिम हूं और बिकीनी पहनती हूं, इससे मैं बुरी इंसान नहीं हो जाऊंगी। मैं बस इन ट्रोल्स पर मुस्कुरा देती हूं।' 




Related image


Image result for मंदना करीमी


Related image

Related image



Related image


Related image

Related image


E&E NEWS 


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment