बिस्तर पर खून से लथपथ नजर आई 'बिग बॉस' की ये एक्ट्रेस

 Related image

Related image







इंडिया के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 9" में धमाकेदार कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं मंडना करीमी  जल्द ही छोटे पर्दे पर दमदार किरदार में नजर आएंगी. स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' से वह अपने टीवी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. मंदाना ने अपने पहले टीवी शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. सेट का एक खास वीडियो मंदाना ने जारी किया है, जिसमें वह बेसुद होकर बिस्तर में लेटी है. वह खून से लथपथ दिखाई दे रहा है और उनके बगल में छुरी रखी है.  

एक्ट्रेस मंदाना करीमी (Mandana Karimi) जल्द ही छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी.

 एक्ट्रेस स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' में नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करेंगी.

             

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment