इंडिया के सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 9" में धमाकेदार कंटेस्टेंट के रूप में नजर आईं मंडना करीमी जल्द ही छोटे पर्दे पर दमदार किरदार में नजर आएंगी. स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'इश्कबाज' से वह अपने टीवी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. मंदाना ने अपने पहले टीवी शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. सेट का एक खास वीडियो मंदाना ने जारी किया है, जिसमें वह बेसुद होकर बिस्तर में लेटी है. वह खून से लथपथ दिखाई दे रहा है और उनके बगल में छुरी रखी है.
Entertainment
0 comments:
Post a Comment