बरेली यू.पी.
शादना ने बच्ची का वास्ता दिया तो पति बोला, ‘मैंने तुझे तलाक दे दिया है, अब सात शादियां करूंगा।’ उसने जब पति की शिकायत ससुर से की तो उन्होंने कहा कि वह तो नहीं रखेगा, मेरे साथ रह ले। बाद में पति ने भी कहा- मेरे बाप के साथ रह ले। महिला का आरोप है कि उसे ससुर के साथ रहने के लिए धमकियां भी दिलाई जा रही हैं।
अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि हमारी शरीयत में तीन तलाक एक साथ देना हराम है। पति ने शरीयत एवं कानून के खिलाफ जाकर मुझे फोन पर तलाक देकर और ससुर के साथ रहने पर मजबूर करने का घृणित अपराध किया है। अत: इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए। पीड़िता ‘आम आवाज’ संगठन की संस्थापक फहीमा यास्मीन और अध्यक्ष सैयद शारिक अली के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची थी।
रिपोर्ट काउंटर पर मिली निराशा
पीड़िता दोपहर करीब तीन बजे एसएसपी कार्यालय पहुंची तो वह नहीं मिले। इस पर वे लोग एसएसपी कार्यालय में स्थित रिपोर्ट काउंटर पर पहुंचे, मगर वहां आईजीआरएस का काम किया जा रहा था। इसके बाद पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय में अपना शिकायती पत्र सौंपा।
0 comments:
Post a Comment