नाबालिग को "किस करना" भारी पड़ा इस सिंगर को


Related image

फरवरी में होली के दौरान बॉलीवुड सिंगर पापोन एक नाबालिग लड़की को किस करने को लेकर विवादों में घिरे थे। इसका असर उनकी प्रोफेशनल जिंदगी पर भी पड़ा और उनके राज्य असम में एक इवेंट के लिए उन्हें अप्रोच तक नहीं किया गया. टीवी शो के एक कार्यक्रम में जज के तौर पर बॉलीवुड सिंगर पापोन ने होली की शूटिंग के दौरान एक बच्ची को गलत तरीके से किस किया था। यह वीडियो खुद पापोन ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था जिसमें वो कंटेस्टेंट सिंगर्स के साथ लाइट मोमेंट शेयर करते दिख रहे थे।



Image result for रोती लड़की


सोशल मीडिया पर पापोन के इस वीडियो पर लोगों ने कड़ा विरोध जताया। विवाद बढ़ने के बाद उन्हें शो में जज की भूमिका से हटा दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट की एक वकील ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स को सिंगर के इस हरकत के खिलाफ पोक्सो  एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी।  
 लेकिन अब इन विवादों को पीछे छोड़ पापोन ने वापसी की है।फिल्म III Smoking Barrels का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। 'ये तिश्नगी' गाने को पापोन ने अपनी आवाज दी है, साथ ही इसे कंपोज भी किया है। इसे हिंदी और असमी भाषा में रिलीज किया गया है। गाने का स्टाइल रॉक और कंटेम्परेरी बॉलीवुड मिक्स है।

गाने के बारे में पापोन ने कहा कि 'यह गाना मेरे लिए बेहद खास है। इसे हिंदी और असमी में गाना अलग तरह का अनुभव था। मुझे उम्मीद है कि ऑडियंस इससे कनेक्ट कर पाएगी। यह मेरी उपलब्धि है कि नॉर्थईस्ट की एक कहानी के जरिए यह गाना देशभर में सुना जाएगा।'

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment