बोल में बोल रचेंगे आज नया इतिहास

लखनऊ- कल्याणपुर स्थित आई.आई.एस. ई. में बोल में बोल नया इतिहास रचेंगे। आई.आई.एस. ई. एलुमिनाई एसोशिएशन के द्वारा आयोजित बोल ओपन माइक में आज इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेशल एजुकेशन के कैम्पस में आयोजित इस समारोह में न सिर्फ लखनऊ के बल्कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लोग सहभागिता कर इस शाम को ऐतिहासिक शाम बनाने का काम करेंगे। आयोजक गौरव, रेशु,एवं अन्यया ने सयुंक्त रूप से बताया कि आज की इस साहित्यिक और कॉमेडी भरी शाम के लगभग एक हजार लोग साक्षी बनेंगे। ऐसा सम्भवतः पहली बार होगा कि जब किसी ओपन माइक में हजार लोगों की मौजूदगी स्वर्णिम अक्षरों में नाम रचेगा। शाम-ए-रौनक के लिये अमनदीप सिंह, मुहम्मद सदरी वाला, अभय कुमार शर्मा मौजूद रहेंगे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment