8 को रचा जायेगा नशे के विरूद्ध एक नया इतिहास

आखिल विश्व गायत्री परिवार केन्द्र शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा  आयोजित नशा मुक्त उत्तर प्रदेश सकल्प . दिनाँक - 8 अप्रैल 2018 रमाबाई अम्बेडकर मैदान निरन्तर अपनी सफलता की ओर अग्रसर है जहाँ एक ओर उत्तर प्रदेश के सभी जिलो से आने वाले लाखो परिजन उक्त समारोह में नशा मुक्त प्रदेश बनाने हेतु संकल्पित होने हेतु आतुर है वहीं शान्ति कुंज हरिद्वार की टीम आ० योगेश जी शर्मा, आशीष जी, गंगाधर चौधरी,जयसिंह यादव, राजेन्द्र जी के नेतृत्व में महानगर लखनऊ मे सैकड़ो गायत्री कार्य कर्ताओ द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु नशा मुक्ति दीप यज्ञ व प्रभात फेरी के माध्यम से मंथन किया जा रहा है।और समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।ज्ञातव्य है कि जहाँ उक्त समारोह में गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डा० प्रणव पण्डया जी को राज्य सरकार ने अपना अतिथि घोषित किया है वहीं आयोजन में महामहिम राज्यपाल महोदय के अलावा मा० मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ केन्द्रीय गृह मंत्री मा० राजनाथ सिंह प्रदेश के उप मुख्य मंत्री मा० दिनेश शर्मा कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की गरिमा मयी उपस्थिति में लाखो लोग प्रदेश को नशा मुक्त करने को संकल्पित होंगे ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment