माडलिंग में जलवा बिखेर रही है फिएमिट्स की आयुषी



रिपोर्ट-पारसमणि अग्रवाल

लखनऊ- लखनऊ के कल्याणपुर स्थित आईआईएसई में संचालित फिल्म इस्टीट्यूट ऑफ इमिट्स की बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की छात्र आयुषी रस्तोगी पिछले कुछ दिनों से राज्य स्तरीय माडलिंग प्रतियोगिता में लगातार जलवे बिखेर रही है। निशातगंज में हुए यूपी महोत्सव 2017 में आयुषी को मिस यूपी के सैकेण्ड रनर अप और बेस्ट स्माइली का खिताब मिला ,इसके अलावा गोमती नगर में स्थित पर्यटन भवन में हुए फ्रीक फॉर फैशन में फस्ट रनर अप रहते हुए आयुषी ने पन्द्रह हजार का नगद पुरूस्कार जीता, साथ ही साथ आयुषी को पन्द्रह सौ रूपए का शापिंग बाउचर भी मिला।
फिल्म इस्टीट्यूट ऑफ इमिट्स ने आयुषी के इस उपलब्धि पर ढेरों शुभकामनाएं प्रदान की। संस्था के प्रेसीडेंट पी.के. सिंह, विभागाध्यक्ष अमित कुमार त्रिपाठी और अन्य शिक्षकों में डॉ विजय प्रकाश उपाध्याय , आबिद रजा,रुपाली  ने बधाई दिया और  उज्जवल भविष्य की कामना की।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment