Iise में शुरू हुई अंतरजनराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता


लखनऊ के कल्याणपुर स्थित इंटरनेशनल इस्टीट्यूट फॉर स्पेशल एजुकेशन में डाक्टर गिरीश बिहारी मेमोरियल तीन दिवसीय़ अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज़ हुआ.... जिसमें लखनऊ सहित आसपास के जनपद के  अन्य स्कूलो की  कुल ग्यारह  टीम हिस्सा ले रही  है......इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रैसफिल ऐकाडमी की ओर से किया जा रहा है....प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमो में ऐसे बहुत से खिलाड़ी है जिन्होने प्रदेश और नेशनल स्तर पर अपने स्कूलो का प्रतिनिध्तव किया है। आईआईएई खेल मैदान पर शुरू हुई इस प्रतियोगिता के उद्घाटन  के दौरान संस्था की सीएमडी  फिरदौस सिद्दीकी ने डाक्टर गिरीश बिहारी के चित्र पर मालार्पण करके प्रतियोगिता  का शुभारंभ किया। खेल प्रारम्भ होने के पहले दिन रैसफिल बी और अवध कालेज के बीच  मैच शुरू हुआ। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर डाक्टर अरूण शुक्ला, रैसफिल ऐकाडमी के प्रिंसिपल डी. माइकल, क्रिकेट कोच संदीप वर्मा, आईआईएई के स्पोर्टस इंचार्ज नवीन उप्रेती, अविनाश गुप्ता, मॉस कॉम के विभागाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, डाक्टर विजय उपाध्याय, आबिद रजा सहित  अन्य लोग मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment