अन्तराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के लिये रवाना हुआ फिएमिट्स छात्र

लखनऊ- खजुराहो में आगामी 16 दिसम्बर से होने वाले अन्तराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में सहभागिता के लिये कल्याणपुर स्थित फिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिट्स के एम०ए०एम०सी० के छात्र पारसमणि अग्रवाल फेस्टिवल के लिये रवाना हुये।
गौरतलब हो कि खजुराहो में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में लगभग 30 देशों की सिनेमा की हस्तियों के आने की खबर है।
फिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिट्स के विभागाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, आबिद रजा, विजय उपाध्याय, प्रेरणा उपाध्याय,दीक्षा मिश्रा, लुबिना किदवई, अंकिता त्रिपाठी, प्रीति आदि अध्यापकों ने पारस को शुभाशीष प्रदान कर अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के लिये रवाना किया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment