*इप्टा ने सिपाही गौरव को किया सम्मानित*
आत्मविश्वास के दम पर लिखी जा सकती है सफलता की नई इबारत- गौरव
कोंच(जालौन) अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज में इप्टा सरंक्षक स्व0श्री टी0डी0 वैद की स्नेहिल स्मृतियों को समर्पित भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा) द्वारा आयोजित 17 वीं ग्रीष्मकालीन बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला में कोंच कोतवाली में तैनात सिपाही गौरव पुत्र राजेन्द्रसिंह यादव को सम्मानित किया गया।
फतेहगढ़ में अंतर्जनपदीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में पहला स्थान एवं गाजियाबाद में पीएसी 41 बटालियन की प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल हासिल करने पर इप्टा कोंच ने सम्मानित कर हर्ष व्यक्त किया गया।
इप्टा कार्यशाला में रंगकर्मियों को संबोधित करते हुये सिपाही गौरव ने कहा कि आत्मविश्वास के दम पर सफलता की नई इबारत लिखी जा सकती है। अपने लक्ष्य,अपने मंजिल के लिये पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं आत्मविश्वास से प्रयास किया जाये तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि आज इप्टा द्वारा प्यार,स्नेह और सम्मान मिला इन यादगार लम्हों को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
युवा समाजसेवी रवि यादव ने कहा कि यदि प्रतिभाओं को समय-समय पर प्रोत्साहन न मिले तो प्रतिभायें खुद में ही दफन होकर रह जाती। इप्टा बिना किसी भेदभाव के प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने का कार्य बखूबी कर रही है जिसके लिये पूरी टीम बधाई के पात्र है।
कोंच कोतवाली में तैनात सिपाही देशवीर जाट ने रंगकर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि आप सभी रंगकर्मी भेड़चाल में न भागकर एवं इधर उधर भ्रमित न होकर अपना लक्ष्य निश्चित कर उसी पर फोकस करें।
इस अवसर पर इप्टा सरंक्षक अनिल वैद एडवोकेट, प्रांतीय सचिव डॉ०मु०नईम बॉबी,कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा,महासचिव राशिद अली, कोषाध्यक्ष भास्कर गुप्ता, सचिव पारसमणि अग्रवाल,पुष्पेन्द्र सिंह,श्लोक, ट्रिंकल राठौर, राजेश राठौर,कन्हैया, राजू यादव, इकरा, वरदान गुप्ता,मानसी,प्रगति अग्रवाल, कोमल, मुस्कान वर्मा, रानी कुशवाहा, काजल वर्मा, अमन अग्रवाल,आदर्श समीक्षा झा, वंशिका गुप्ता आदि उपस्तिथ रहे।
0 comments:
Post a Comment