प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करती है इप्टा- निगम
कोंच(जालौन) अमरचन्द्र महेश्वरी इण्टर कालेज में आयोजित भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की 17वीं निशुल्क बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला में रंगकर्मियों का हौसला अफजाई करने पहुँचे बार संघ के पूर्व मंत्री विजय नारायण निगम ने अपने सम्बोधन में कहा कि इप्टा न सिर्फ एक संगठन है बल्कि इप्टा एक आन्दोलन है जो आजादी से पूर्व से लेकर आजतक आम जनमानस के बीच जनचेतना का प्रचार प्रसार करने का कार्य कर रही है। इप्टा कार्यशाला से वास्तविक रूप से प्रतिभा को निखारा जा सकता है। ऐसे कई हस्तियों के उदाहरण हमारे सामने है जिन्होंने इप्टा के बैनर तले खुद को निखारकर एक ऊँचा मुकाम हासिल किया।
डी0 आई0 जी0 कर्यालय आगरा में कार्यरत रामकिशोर सिंह ने रंगकर्मियों की सीखने की ललक और मेहनत से गदगद होते हुये अपने अल्फाजों से पीठ ठपठपाते हुये कहा कि बधाई के पात्र है आप सभी रंगकर्मी और बधाई के पात्र है आपके अभिभावक जो आप सभी को सिर्फ किताबी क्रीड़ा न बनाते हुये सामाजिक बौद्धिक क्षमता विकसित हो इस उद्देश्य के साथ आपको इप्टा की कार्यशाला में भेजने का कार्य कर रहे है। एक सफल व्यक्ति बनने के लिये सिर्फ किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है बल्कि उसके लिये सामाजिक ज्ञान का होना आवश्यक है निश्चित तौर पर सभी आगामी समय में अपने लक्ष्य की मंजिल को प्राप्त कर नाम रोशन करने का कार्य करेगें।
रंगकर्मियों को प्रातीय सचिव डॉ0 मु0 नईम बॉवी, अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी,शिक्षक निशांतउल्ला खांन,समाजसेवी पंकजाचरण बाजपेयी, पत्रकार लालसिंह यादव ने भी रंगकर्मियों को सम्बोधित किया। संचालन इप्टा सचिव पारसमणि अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर नमन चतुर्वेदी, ऋचा गर्ग, राजेश राठौर, कन्हैया, टिंकल राठौर अमन अग्रवाल, संस्कृति गिरवासिया, राज शर्मा, बुलबुल यादव, आस्था बाजपेयी, अनुका श्रीवास्तव,दीपिका यादव,माही गुप्ता,प्रिया गुप्ता,पलक सोनी,रितिक सोनी,सुमित यादव,इकरा,प्रगति अ्रग्रवाल,तमन्ना,रोषनी यादव,खुश्बू,आदि उपस्तिथ रहे
0 comments:
Post a Comment