निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कल 1 जून स

*अग्रवाल समाज का निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर कल से*

👍स्वजातीय महिलाओं एवं बालिकाओं को सिखाई जायेगी विभिन्न उपयोगी कला

कोंच(जालौन) श्री अग्रवंश उत्थान समिति द्वारा े अग्रवाल भवन में किया जा रहा है। जिसमें 1 से 10 जून 2017 तक सुपाड़ी के गणेश जी , कुशन,बैग, विभिन्न प्रकार की किट एवं कुकिंग आदि सिखाई जायेगी। समिति के महेशचन्द्र डोली, शैलेंद्र अग्रवाल (शीलू) एवं नवीन पंसारी ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर 1 जून से 10 जून तक अग्रवाल भवन कोंच में समय 10 से 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा  जिसमें बीसा अग्रवाल समिति की महिलाओं एवं बालिकाओं विभिन्न कलाओं में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

रिपोर्ट-पारसमणि अग्रवाल

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment