म
* बजरंग दल समेत हिंदूवादियों ने दिये ज्ञापन
कोंच। हरदौल की मूर्ति भंजन के मामले में कटे बबाल के बाद हालांकि बाद में प्रदर्शनकारी बाद में शांत हो गये लेकिन उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन में अधिकारियों को चौबीस घंटे में मामले का पर्दाफाश कर दोषियों की गिरफ्तारी के लिये अल्टीमेटम दे डाला है। एसडीएम संजयकुमार सिंह व सीओ मनोजकुमार गुप्ता को दिये ज्ञापन में पांच सितंबर 2015 की उक्त घटना का भी उल्लेख किया गया था जिसमें वर्ग बिशेष की दुकानें उपद्रवियों द्वारा लूट लिये जाने के मामले में ढाई सैकड़ा लोगों के खिलाफ लिखी गई डकैती में अब तक एक भी मुल्जिम की गिरफ्तारी नहीं किया जाने से हिंदुओं की भावनायें आहत हैं। ज्ञापन देने बालों में ओमनारायण मिश्रा, शैलेष सोनी, सुशील दूरवार, आशुतोष रावत, सौरभकुमार मिश्रा, पवन गौतम, दीपक मिश्रा, रामराजा निरंजन, दंगल यादव, ललित वर्मा, शिवम यादव, दीपू यादव, मोनू यादव, हरनाम कुशवाहा, छोटे ठाकुर आदि शामिल रहे। इधर, बजरंग दल के ब्लॉक संयोजक शिवी यादव, नगर संयोजक अनुरूद्घ खरे, ऋषि अग्रवाल, दीपक कुशवाहा, अर्पित गुप्ता, नमन गुप्ता, सौरभ यादव, शिवम, मिलन गुर्जर आदि ने अलग से एक ज्ञापन देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। इधर, चंदकुआ पर ज्ञापन के बाद मामला ठंडा जाने और प्रदर्शन शांत होने के बीच खबर मिलती है कि रेलवे क्रॉसिंग पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहां न्रदर्शन कारियों के एक अलग गुट ने टायरों को रेल टद्यैक पर डाल कर उनमें आग लगा दी थी और बड़े अवरोध डालकर आवागमन बाधित कर दिया था। दौड़ी भागी पुलिस वहां पहुची और रेलवे ट्रैक पर जल रही आग बुझाई तथा अवरोध हटाये। फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया था जिसने ट्रैक साफ किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, दरोगा जयवीर सिंह, उदयपाल सिंह, राजवीर सिंह, राजेन्द्रप्रसाद द्विवेदी, नदीगांव एसओ मिथलेश सिंह, गोहन एसओ हेमंत गौड़, एट एसओ वीरेन्द्रसिंह, जाकिर हुसैन, रेंढर एसओ देवेन्द्रकुमार द्विवेदी, दरोगा दयाशंकर सिंह, रामचंद्र, राजाबाबू, गुलजार, अमितकुमार दुवे, सुरेशबाबू, राजकुमार, देवेन्द्रपाल, उपदेशकुमार, विनोदकुमार त्रिपाठी, स्पेशल टास्क टीम प्रभारी आरिफ, सर्विलांस टीम के शोयेब आलम के अलावा डेढ सेक्शन पीएसी, पुलिस रेडियो अनुरक्षण मोबाइल, क्यूआरटी मोबाइल के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment