ठंड दिन पर दिन जानलेवा होती जा रही है। मंगलवार को ठंड की चपेट में आने से महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही ठंड से जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। मंगलवार को रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव छौना मानपुरा निवासी रामसनेही (60) सुबह शौच को जाते समय ठंड लग गई। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल
ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, माधौगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सिहारी निवासी वृद्धा मुन्नी देवी (60)� भी ठंड की चपेट में आ गई। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले गए, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। माधौगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार सिंचाई करते समय
किसान को ठंड लग गई। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पाकर खेत पर पहुंचे परिजन उसे घर ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुरा निवासी रामसेवक खंगार (55) सोमवार की रात अपने खेत की नहर से सिंचाई कर रहे थे। देर रात करीब 11 बजे पानी में खड़े होने से रामसेवक को ठंड लग गई। जिससे उनकी तबियत बिगड़ने लगी। आसपास
खेतों में काम कर रहे किसानों ने उन्हें अलाव जलाकर तपाया और परिजन को सूचना दी। जानकारी होने पर खेत पहुंचे परिजन उन्हें घर ले गए। घरवाले किसान को अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच उनकी मौत हो गई। परिजन ने इसकी सूचना कानूनगो मंसब खां को दी, लेकिन तहसील से जब कोई नहीं पहुंचा तो परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
0 comments:
Post a Comment