🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀🎀
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒
कोंच। पं. रामस्वरूप रावत मैमोरियल इंटर कॉलेज में आज से तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो गया है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अंडा मनोज पिपरैया ने खेलों की शुरूआत कराते हुये कहा कि बच्चों को यह बात समझनी होगी कि अब 'पढोगे लिखोगे बनोगे नबाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब' की अवधारणा के दिन लद चुके हैं, खेलों में भी बच्चों का भबिष्य उज्वल है और इनसे खेल भावना का उदय होता है जिसकी आज समाज को बहुत ही जरूरत है।
भाविप के अध्यक्ष राजेन्द्र निगम, लल्लूराम मिश्रा, विजय रावत, अमरेन्द्र दुवे, कौशल चतुर्वेदी तथा भगवानदास विश्वकर्मा के बिशिष्ट आतिथ्य में संजोये गये उद्घाटन सत्र में कीर्ति गौतम, शालिनी तिवारी, सौरभी पटेल ने सरस्वती वंदना की। विद्यालय परिवार ने मंचस्थ अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आज संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में सीनियर ग्रुप में कैरम में तौहीद अहमद, शतरंज में हर्षा पटेल, उपविजेता विक्रांत पटेल, जूनियर ग्रुप में सिद्घांत पटेल, देव कौशिक अव्वल रहे। दौड़ में 60 मीटर में प्रिंस टीहर, रूद्रांश निरंजन, 30 मीटर में अनुराग परिहार आदि अव्वल रहे। इस दौरान राममोहन तिवारी, पुनीत निरंजन, विनीत मिश्रा, सचिन झा, ब्रजेन्द्र झा, आशीष मिश्रा, अमित तिवारी, अमित निरंजन, शिवम पटेल, सर्वेश कुशवाहा, साहबसिंह, अजित खरे, जगदीश कुशवाहा, पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा, ओमप्रकाश उदैनिया, प्रीतिसिंह, पूजा नामदेव, सीमा खरे, मोहिनी पटेल, ऋचा पटेल, अंकिता जैन, मोहिनी पटेल, छाया झा आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment