News

⚡सकलडीहा (चन्दौली): कोतवाली अन्तर्गत इटवा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर बुधवार की देर रात दो पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे चले। मारपीट में कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि बुधवार की देर इटवा गांव में मतदान के दूसरे चरण को लेकर दो पक्षों में बहस के दौरान पहले कहासुनी हुई, उसके बाद जब बात बढ़ी तो दोनों ओर से लाठी-डण्डे निकल गए। जमकर लाठी-डण्डे चले, जिसमें दोनों पक्ष से दर्जन भर लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही मारपीट करने वाले मौके से फरार हो गए। घायलों का इलाज सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है। घटना के बाबत सकलडीहा कोतवाल ने बताया कि मामला चुनावी रंजिश का है। दोनों पक्षों तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment