बड़ी खबरे कृष्णा पंडित के साथ

लखनऊ-राजधानी में बोरे में 4 कटे पैर,2 धड़ मिलने से सनसनी,सीतापुर में कल 2 युवतियों के सिर मिले,लखनऊ में पैर,मड़ियांव इलाके में आज बोरे में बंद मिले कटे चार पैर,सीतापुर-लखनऊ के बीच उलझी डबल मर्डर की गुत्थी,मड़ियांव के कैरियर डेंटल कॉलेज के पास मिले 4 पैर और 2 धड़,युवतियों के शवों की नहीं हुई शिनख्त,जांच में जुटी पुलिस

बलरामपुर-वोट न देने पर दबंगों ने परिवार पर ढाया कहर,गर्भवती महिला से दुराचार की कोशिश,विरोध करने पर महिला,सास को निर्वस्त्र कर पीटा,नशे में धुत दबंगों ने दिया वारदात को अंजाम,महराजगंज तराई के मझिगवां गांव की घटना

लखनऊ-होटल क्लार्क अवध में शादी के दौरान लाखों की चोरी,कैश और जेवरात से भरा बैग लेकर शातिर चोर फरार,वेटर बनकर आये चोरों ने लाखों का माल किया पार,आज़मगढ़ में तैनात PWD इंजीनियर के बेटे की थी शादी,होटल क्लार्क अवध में लगातार शादियों में रही चोरी,हज़रतगंज थाना क्षेत्र में स्थित है होटल क्लार्क अवध

लखनऊ-स्मार्ट सिटी परिचर्चा में मुख्य सचिव आलोक रंजन का बयान-स्मार्ट सिटी बनाने में पब्लिक ओपेनियन महत्वपूर्ण,यूपी में सबसे ज्यादा स्मार्ट सिटी बननी चाहिए,केंद्र से यूपी सरकार ने मांग की है,आम आदमी की क्वालिटी ऑफ लाइफ सुधरनी चाहिए

दिल्ली-राज्यसभा में बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान-वीके सिंह,भागवत के बयानों पर बोली मायावती-सामाजिक, सांप्रदायिक माहौल खराब हो रहा,वीके सिंह के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए,वीके सिंह को सरकार में बनाए रखना ठीक नहीं

लखनऊ-कंवेन्शन सेंटर में गवर्नर राम नाईक का बयान-हम सब का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना,जब यूपी का विकास होगा तो देश का भी विकास होगा,यूपी से ही देश की तरक्की का रास्ता,यूपी के 14 शहर स्मार्ट सिटी में होने चाहिए,शहर की विशेषता,पहचान का ध्यान रखना जरुरी

मेरठ-पाकिस्तान सत्ता से जुड़े हैं आईएसआई एजेंट के तार,मेरठ आईजी ने की एजाज से एक घंटा पूछताछ,बरेली,पित्थौड़ागढ़ में थी बढ़ी साजिश की तैयारी,पुलिस ने एजेंट एजाज की परिजनों से कराई बातचीत,बांगलादेश के जरिए भारत पहुंचा था ISI एजेंट एजाज

बहराइच-दबंगों ने मां-बेटी पर केरोसिन डालकर जलाने का किया प्रयास,बीच-बचाव करने आए 4 लोग गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,निवर्तमान प्रधान समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,फकरपुर थाना क्षेत्र के सराय काजी की घटना

मेरठ-1 किलो नशीला पदार्थ बरामद,तस्कर गिरफ्तार,बरामद नशीले पदार्थ की कीमत 90 लाख रुपये,रोहटा क्षेत्र के कैथवाड़ी चौराहे से हुई गिरफ्तारी

फर्रुखाबाद-कमालगंज में कारतूस के खोखे मिलने का मामला,कानपुर एसटीएफ की टीम करेगी मामले की जांच,कमालगंज थाना क्षेत्र के खनतानाला का मामला

इलाहाबाद-रेलमंत्री को ट्वीट कर युवती ने मांगी सुरक्षा,चलती ट्रेन में युवती ने खुद को असुरक्षित महसूस किया,नीलांचल एक्सप्रेस में तत्काल मुहैया कराई गई सुरक्षा,ट्वीट पर आरपीएफ और रेलवे के अफसर हुए सक्रिय

अलीगढ़-मां-बेटी और छात्र समेत तमाम लोग चेन्नई में फंसे,बड़ी बेटी से मिलने चेन्नई गई थी वकील की पत्नी,चेन्नई गए लोगों से परिजनों का नहीं हो पा रहा सम्पर्क,अलीगढ़ के कई इलाकों के लोग चन्नई में फंसे

मेरठ-बीजेपी नेता मुखिया गुर्जर की गिरफ्तारी का मामला,पेशी पर आए मुखिया गुर्जर ने लगाए गंभीर आरोप-जेल में अपराधियों से भी बदतर सलूक,पाक जासूस के साथ हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा,मंत्री के इशारे पर प्रशासन कर रहा ऐसा सलूक,जमानत के बाद भी रिहा नहीं हो पाए फंसा पेंच।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment