'गोशाला के लिये जमीन उपलब्ध कराये प्रशासन'

कोंच। कोंच क्षेत्र में अन्ना घूम रहे मवेशियों के संरक्षण के लिये गोशाला की आवश्यकता जताते हुये यहां के कतिपय लोगों ने एसडीएम से मुलाकात कर उनसे मांग की कि कहीं पड़ती की जमीन यदि पड़ी हो तो वह उसे गोशाला के लिये प्रदान करें ताकि गोप्रेमी उस जमीन पर फेंसिंग करा कर उसमें गायों को संरक्षित कर सकें।
इस समय कोंच इलाका अन्ना जानवरों की समस्या से सबसे ज्यादा पीड़ित है। इन जानवरों में सर्वाधिक संख्या गायों की है जिन्हें गोपालकों ने छुट्टा छोड़ रखा है और इनके सैकड़ों की संख्या बाले झुंड खड़ी फसलों में पिल जाते हैं तथा देखते ही देखते खेतों की फसलें साफ हो जाती हैं। इसके अलावा गोकशी के मामले में कुख्यात कोंच में इन आवारा गायों को मांस माफिया अपने गुर्गों से हंकवा कर बाड़ों तक ले जाकर उनका बध करने में भी नहीं चूकते हैं। ऐसी स्थिति में समाज के तमाम गोप्रेमी आज एसडीएम संजयकुमार सिंह से मिले और उनसे अनुरोध किया है कि ग्रामसभा की यदि कोई पड़ती जमीन पड़ी हो तो अभिलेखों में दिखवा कर उसको गोशाला के उपयोग के लिये देने की पहल जरूर करें ताकि गायों का संरक्षण किया जा सके। गोप्रेमियों ने उन्हें बताया कि कुछ लोग द्रव्य दान के लिये तैयार हैं और उस जमीन पर फेंसिंग करा कर बाड़ा बनाया जा सकता है और गायों की रक्षा की जा सकती है। इस दौरान बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, कमलेश चोपड़ा, अखिल वैद, केबी निरंजन, शैलेष सोनी, अरविंद दीक्षित भाटी, पवन खिलाड़ी, अखिलेश चचौंदिया आदि मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment