🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
* एबेनेजर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊🎊
कोंच। प्रमुख क्रिस्चियन पर्व क्रिसमस डे आज एबेनेजर पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूल के टीचरों और बच्चों ने सामूहिक रूप से यीशु का स्तुति गान किया और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। एबेनेजर फेलोशिप चर्च के इस आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने प्रभु यीशु के जन्म के हेतु और उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये कहा कि मानव जाति के कल्याण और उसके उद्घार के लिये यीशु ने इस संसार में अवतार लिया। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने लोगों को सत्य की राह दिखाई और सच्चाई के लिये ही सूली पर चढ गये। आज के दौर में उनके विचार और भी प्रासंगिक हो गये हैं, हमें उनके दिखाये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है।
पास्टर एएक्स जोसेफ ने कहा कि प्रभु यीशु का इस धरती पर आगमन एक आनंद दायक सुसमाचार है क्योंकि इतिहास रचने बाला परमात्मा स्वर्गीय महिमा छोड़ कर मनुष्य के रूप में इस दुनिया में आया। वे एक उद्घारकर्ता के रूप में धरती पर जन्मे। पवित्र बाईबिल कहती है कि सभी प्राणियों ने पाप किया जिसके कारण वे श्राप, निराशा, दुख, बीमारियों से अशांत हैं, ऐसे सभी लोगों के उद्घार के लिये ही प्रभु यीशु ने जन्म लिया है। स्कूल की प्रिंसिपल केजे ग्रेसी ने कहा कि क्रिसमस डे प्रेम और न्याय का संदेश देता है। डॉ. डीडी गोयल, पास्टर जकारिया आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों सिया, आयुषी, नैन्सी, सुहानी, केतकी, प्राप्ति, मुस्कान, आकांक्षा, महक, उन्नति पटेल, चंचलसिंह, नीहारिका, शिवानी, इब्तेशाम, निशिम सूरी, जेमिका, मंतशा, प्रिंसी, साहिबा, छवि, मयंक पटेल, केशव सोनी, अनिकेत, अविर, धर्मवीर, भबिष्य पटेल, कुणाल पटेल, सागर सोनी, सोहित अग्रवाल, संरक्षा, बैष्णवी, श्वेता, वृत्तिका, प्रदीक्षा, अदिति, फेबा, अंशिका, माही, विजयलक्ष्मी, तनु, हर्षिका, खुशी, मेघा, श्रेया, निशिता, संजय, जोयल जोसेफ, आर्य आदि ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मन मोह लिया। इस दौरान संतराम, डॉ. अवधेश, रामवीरसिंह, कौशलेन्द्र, नारायणसिंह, श्यामकरण, गयाप्रसाद, मुन्नेश, गिरिजाशंकरडॉ. बाबूराम शर्मा, अजय, कल्याणसिंह, मरियम, उमा राय, सजिमोल, निशा, सेंटिल, जॉन, उर्मिला, चोनरी, डेसम्मा, संदीप, आलोक, मनीष, राकेश आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment