!
पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी पीआईए को तब एक और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा जब यूएई अधिकारियों ने उस पर एक बड़े सुरक्षा चूक के लिए पांच हजार दिरहम का जुर्माना लगाया क्योंकि उसने एक महिला को उसके पुत्र के ब्रिटिश पासपोर्ट पर दुबई की यात्रा करने की इजाजत दे दी।
पीआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, शायद यह पीआईए (पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस) के इतिहास की सबसे अधिक शर्मिंदा करने वाली घटना है और यह गलती से नहीं हो सकती।
पीआईए लाहौर के प्रवक्ता अतहर अवान ने कहा कि लाहौर हवाई अड्डे पर आव्रजन एवं पीआईए अधिकारियों ने 16 दिसंबर को अफसान सिद्दिकी को उसके पुत्र के पासपोर्ट पर पीआईए की उड़ान में सवार होने की इजाजत दी।
उन्होंने कहा कि उसके पास उसके पुत्र का ब्रिटिश पासपोर्ट था और हो सकता है कि अधिकारियों ने ब्रिटिश पासपोर्ट देखकर लिंग अंतर को नजरंदाज कर दिया।
उन्होंने कहा कि जब वह दुबई पहुंची आव्रजन अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया और सवाल किया कि उसने अपने पुत्र के पासपोर्ट पर कैसे सफर किया। अधिकारियों ने इसे एक सबसे असामान्य मामला करार दिया।
सिद्दिकी के अनुसार उन्होंने गलती से अपने पुत्र का पासपोर्ट रख लिया और उस पर ध्यान नहीं दिया और न ही आव्रजन और पीआईए अधिकारियों ने उसे बताया। दुबई आव्रजन अधिकारियों ने उसे अगली उड़ान से वापस भेज दिया और पीआईए पर पांच हजार दिरहम का जुर्माना लगाया।
0 comments:
Post a Comment