नई दिल्ली।पीएम मोदी ने सोमवार को इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई। कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने सांसदों को इलेक्ट्रिक बस तोहफे में देने का वादा किया था।
बढ़ते प्रदूषण से निजाद दिलाने के लिए पीएम ने सांसदोंको ये तोफहा देने का फैसला किया था।सोमवार को पीएम मोदी अपने किए हुए उसी वादे को पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि ये मेक इन इंडिया का नजराना है। भारत सौर ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर काम कर सकता है। पीएम के इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खतरनाक हो चले वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस संवाददाता से बातचीत में कहा कि हम इस तरह कि पंद्रह और इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रहे हैं। बाद में यह योजना देश के अन्य शहरों में भी लागू की जाएगी। गडकरी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को दो वर्षों में कमकरने का भरोसा भी दिलाया।
रिपोर्ट- ऋषि राज
0 comments:
Post a Comment