महिलाओं के प्रति अपराधों को लेकर गंभीर है पुलिस-आशुतोष पांडे

*  देश और समाज हित में रिपोर्टिंग करे मीडिया
* '1 नंबर भरोसे का' पर बोले आईजी, बढा है लोगों का भरोसा
* निरीक्षण के दौरान कोतवाली पुलिस को दिये जरूरी निर्देश

कोंच। आईजी जोन कानपुर आशुतोष पांडे ने कहा है कि महिलाओं के प्रति घटित होने बाले अपराधों को पुलिस हल्के में नहीं ले सकती, उसे उस महिला की बात सुननी होगी और उसका परीक्षण कर साक्ष्य संकलित करने ही होंगे। पुलिस महिला के किसी बयान पर पहले से ही यह धारणा नहीं बना सकती है कि महिला गलत है। उन्होंने पंचायत चुनावों के बाद बढते अपराधों की बात भी नकारते हुये कहा कि यह शायद पहली बार हुआ है कि चुनाव शांतिपूर्वक और हिंसा रहित निपटे हैं, छिटपुट घटनायें सामने आ रहीं हैं जिन पर गंभीरता से संज्ञान लिया जा रहा है। उन्होंने '1 नंबर भरोसे का' को लेकर भी कहा कि लोगों की समस्याओं का निराकरण हो रहा है और इस नंबर ने लोगों में भरोसा जगाया है। यह बात उन्होंने यहां कोतवाली में पत्रकारों से कही। 
सोमवार को कोंच आये कानपुर जोन के आईजी आशुतोष पांडे ने यहां कोतवाली में गारद से सलामी लेने के बाद निरीक्षण किया और अधीनस्थों को जरूरी हिदायतें देते हुये कहा कि ओवर स्पीड पर कारगर ढंग से कंट्रोल किया जाये और इस तरह के मामले पकड़ में आने के बाद उन वाहनों को सीज करें। उन्होंने यह भी कहा कि ओवर स्पीड के चलते यदि किसी की मौत दुर्घटना में होती है तो इस मामले में सख्ती की जरूरतबताते हुये उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में वाहन चालक के विरूद्घ हत्या की धारा 304 (2) में एफआईआर लिखी जाये जिसमें दस साल तक की सजा का प्रावधान है। उन्होंने बैंक, डाकघर जैसी जगहों पर लोकल पुलिस विद व्हिसिल लगाने के निर्देश दिये, साथ ही इनकी निगरानी में कोताही नहीं बरतने, सभी सड़कों पर सायरन बजाते हुये रात्रि गश्त करने और पुलिस बाईकों पर सायरन लगवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने रामगंज जैसे अतिव्यस्ततम बाजारों में सुबह साढे सात से साढे नौ तथा दोपहर एक से तीन बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश सख्ती के साथ वर्जित रखने के लिये कोतवाली पुलिस से कहा। उन्होंने कस्बे की सबसे अहम् और संवेदनशील चौकी खेड़ा की जीर्णशीर्ण दशा सुधारने को लेकर पुलिस कप्तान को प्रस्ताव पीएचक्यू भेजने के निर्देश दिये। 
बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराया जा रहा है, बडे थानों जहां ज्यादा संख्या में लोग आते जाते हैं, को आदर्श थानों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन थानों की पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है कि यहां आने बालों के साथ अच्छा वर्ताव किया जाये। उन्होंने चुनावी रंजिश में बढ रहीं वारदातों को लेकर पूछे गये एक सवाल पर कहा कि स्थिति उतनी खराब नहीं है जितना दर्शाई जाती है, चुनाव बहुत ही ऐतिहासिक और शांतिपूर्ण ढंग से हिंसामुक्त संपन्न हुये हैं। हां, छोटी मोटी घटनाओं की बात सामने आ रही है जिन पर रोक लगाये जाने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को इंगित करते हुये कहा कि यदि किसी को किसी घटना का अंदेशा मात्र ही हो तो वह पुलिस के साथ लजरूर शेयर करे और अगर वह अपना नाम गोपनीय भी रखना चाहेगा तो गोपनीय ही रहेगा। इस दौरान पुलिस कप्तान एन कोलांची, सीओ मनोजकुमार गुप्ता, कोतवाल रूद्रकुमार सिंह, एसएसआई हरेन्द्रसिंह, एसआई रवीन्द्र त्रिपाठी, राजवीर सिंह, दिनेश यादव, उदयपाल सिंह आदि मौजूद रहे। 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment