पुलिस उपाधीक्षक की अगुवाई में डांग इलाकों के गांवों में हुआ फ्लैग मार्च

कोंच। पुलिस उपाधीक्षक माधौगढ जिनके पास फिलवक्त कोंच सर्किल का भी चार्ज है, महेन्द्रपाल सिंह ने एसएसबी के जवानों के साथ मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमा पट्टी के बीहड़ में बसे कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया। 
जनपद जालौन के दो विकास खंडों कोंच एवं नदीगांव में 5 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर चिंतित प्रशासन हरसंभव कदम उठा रहा है। प्रशासन और पुलिस में बैठे अधिकारी गांव गांव दौरे कर ग्रामीणों को आश्वस्त करने में लगे हैं कि वे निर्भीक होकर पोलिंग बूथों तक जायें और अपनी पसंद के प्रत्याशी को बेखौफ होकर अपना वोट दें, अधिकारियों ने इसके लिये अद्र्घ सैनिक बलों के साथ गांवों में फ्लैग मार्च भी निकाले हैं। पुलिस उपाधीक्षक माधौगढ जिनके पास फिलवक्त कोंच सर्किल की भी जिम्मेदारी है महेन्द्रपाल सिंह ने गुरूवार को एसएसबी के जवानों को लेकर कैलिया और नदीगांव थाना क्षेत्रों में पडऩे बाले पहूज नदी के किनारे बसे गांवों का दौरा किया और गांव बालों से की मुलाकात करने के साथ ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने को कहा उन्होंने पहूज नदी के किनारे और मध्य प्रदेश की सीमा से सटे लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा किया, उन्होंने गांव गांव मतदाताओं में विश्वास जगाया कि उनको निर्भय हो मतदान करने से कोई रोक नहीं सकता है, अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें लाल पीले कार्ड थमा दिये गये हैं ताकि उनकी पहचान होती रहे। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जागा है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment