सजावट के साथ ग्रामीण क्षेत्र से नगर तक निकाला गया जुलूस ए मुहम्मदी
रिपोर्ट- रमा कान्त सोनी
E&E News
रामपुरा-उरई○ मुहम्मद साहब के जन्म दिवस उत्सव के मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर को भव्य रूप में सजाकर नगर की मुस्लिम वस्ती के बीच से विशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर हजरत मुहम्मद साहब को याद करने के साथ ही उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का आवाहन किया गया। ख्वाजा मुहम्मद साहब के जन्म दिवस पर हिन्दू भाई भी गले मिले और हिन्दू व मुस्लिम भाई-चारा की मिसाईल कायम की।
ईद-उल-मिनादुन्नबी की पूर्व संध्या पर नगर में विशेष सजावट की गयी। इसके अलावा मार्गों पर की जाने वाली सजावट भी देखने वालों को चकित कर रही थी। बारह-रवी-उल-अव्वल के दिन मनाए जाने वाले हजरत मुहम्मद साहब के जन्म दिवस को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में खासा उत्साह रहता है। क्योंकि इसी दिन हजरत मुहम्मद साहब दुनिया में तशरीफ लाए थे। जुलूस में सैंकड़ों की संख्या में नये परिधान तथा रंग-बिरंगी पगड़ी बांधकर साइकिल, मोटर साइकिल, टैम्पो, कार, की सवारी के साथ लोग सम्मलित हुए। नगर के प्रमुख मार्गे किला रोड से होकर निकलने वाले जुलूस में शान्ति बनाये रखने के लिए थाना पुलिस पूरे समय मुस्तैदी के साथ मौजूद रही। पुलिस फोर्स के साथ जुलूस पर पैनी नजर रखे हुए थे थानाध्यक्ष राजा भइया।
0 comments:
Post a Comment