♦विकास खंड स्तर पर होने लगी मतगणना की तैयारी
♦1390 मतगणना कमर्चारी लगे
🔹कुठौन्द विकास खंड की 67 ग्राम पंचायतों की मतगणना जनता सनातन इंटर कालेज कुठौन्द में होगी।
🔹माधौगढ़ विकास खंड की 57 ग्राम पंचायतों की मतगणना बुन्देलखंड इंटर कालेज माधौगढ़ में होगी।
🔹रामपुरा विकास खंड की 44 ग्राम पंचायतों की मतगणना समर सिंह इंटर कालेज रामपुरा में होगी।
🔹जालौन विकास खंड की 62 ग्राम पंचायतों की मतगणना छत्रसाल इंटर कालेज जालौन में होगी।
🔹डकोर विकास खंड की 77 ग्राम पंचायतों की मतगणना राजकीय इंटर कालेज उरई में होगी।
🔹नदीगांव विकास खंड की 76 ग्राम पंचायतों की मतगणना जिला परिषद इंटर कालेज नदीगांव में होगी।
🔹कोंच विकास खंड की 62 ग्राम पंचायतों की मतगणना एस.आर.पी.इंटर कालेज कोंच में होगी।
🔹कदौरा विकास खंड की 71 ग्राम पंचायतों की मतगणना स्व.गफूर खां महाविद्यालय कदौरा में होगी।
🔹महेवा विकास खंड की 59 ग्राम पंचायतों की मतगणना मण्डी समिति कालपी में होगी।
नोट --- उक्त सभी विकास खण्डों पर 13 दिसम्बर को मतगणना सुबह 07 बजे से शुरु होगी।
0 comments:
Post a Comment