मुंबई: 26/11 मुंबई हमले मामले में आरोपी डेविड हेडली की मुंबई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। हेडली ने कहा कि अगर उसे माफी मिल जाए तो वह सरकारी गवाह बनने को तैयार है। सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने कोर्ट में कहा कि सरकार हेडली को वादामाफ गवाह बनाने को तैयार है। मुंबई कोर्ट ने उसे माफी देते हुए सरकारी गवाह बनने की इजाजत दे दी।
नवंबर में मुंबई सत्र न्यायालय ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में डेविड हेडली को आरोपी बनाने का फैसला सुनाया था। मुंबई पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने पूछा था कि हमलों में हेडली की भूमिका साबित होने के बावजूद पुलिस ने उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया था। फैसले के बाद विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा था कि हेडली एक साजिशकर्ता है और कोर्ट ने अर्ज़ी स्वीकार करते हुए कहा है कि 10 दिसंबर को वीडियो लिंक के जरिये उसे कोर्ट में हाजिर किया जाए।
रिपोर्ट-ऋषि राज
0 comments:
Post a Comment