🔹विसर्जन,भरत मिलाप, दूल्हे का जुलुस एक साथ आज
🔹जिला प्रशासन की आज होगी अग्नि परीक्षा
🔹शहर को सेक्टर में बाँट कर चाक चौबंद की गई है व्यवस्था
🔹अर्ध सैनिक बलो सहित एसटीएफ को भी सुरक्षा के मद्देनजर मैदान में उतारा गया
🔹काशी में आज प्रशासन के सामने तीन बड़ी चुनौतियां एक साथ है। शहर और देहात की ज्यादातर प्रतिमाओं का विसर्जन,आज खिड़कियां घाट के पास और विश्व सुंदरी पुल के नीचे बने गंगा सरोवरो सहित नगर के कई कुंडो में होना है, शाम को ऐतिहासिक नाटी ईमली के मैदान में काशी की परम्परा और संस्कृति का साक्षी भरत मिलाप का अद्भुत आयोजन भी आज ही है, काशी के लक्खा मेले में शुमार भरत मिलाप में लाखो की भीड़ उमड़ती है। आज ही रात में शिवाला क्षेत्र से मुहर्रम की 9 तारीख को निकलने वाला दूल्हे का जुलुस भी निकलेगा,जिसमे भी भारी भीड़ होती है। कुल मिला के देखा जायें तो एक साथ तीन चुनौतियां आज प्रशासन के सामने है ,और पिछले दिनों प्रतिकार यात्रा के दौरान उपद्रवी तत्वों के द्वारा फैलाई गई अराजकता के मद्देनजर, प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
रिपोर्टर अंकित कुशवाहा वाराणसी
0 comments:
Post a Comment