News

Krishna Pandit: ........प्रेस वक्तव्य........   .       विधायक श्री अजय राय की धर्मपत्नी श्रीमती रीना राय ने काशी की सभी दुर्गा पूजा समितियों से अपील की है कि अपने पूजा पाण्डालों में मां का प्रतिमा स्थापन नहीं करें।सभी जगह कलश पूजन के साथ दुर्गा पूजा की शास्त्रीय प्रक्रिया से पूजोत्सव सम्पन्न करें, जिससे आस्था और प्रशासन के हठ का टकराव नगर की शांति के हित में टाला जा सके।                .         श्रीमती राय ने कहा है कि दो दशक से  अबाध जनप्रतिनिधि मेरे पति को प्रशासन ने  उनकी कोई भी गलती बताये बिना और बिना सबूत फर्जी मुकदमों में फंसाकर बनारस से दूर दराज की खतरनाक जेल भेज दिया,क्योंकि न केवल वह जनता के लिए सत्ता से टकराते थे,बल्कि हथुुआ मार्केट की महत्वपूर्ण पूजा समिति के संरक्षक भी थे।मेरी भावना है कि त्यौहार पर निरपराध मेरे साथ जो बीत रही है,वह और किसी पर भी नहीं गुजरे।                           .     श्रीमती राय ने एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि धर्म की शास्त्रीय रीति नीति की जिम्मेदारी,प्रशासनिक हठ के कारण व्यापक उत्पीड़न की आशंका और नगर की शांति एवं सद्भाव की मांग के बीच हमें उत्सव की परंपरा का मोह त्यागकर मात्र कलशपूजन के शास्त्रीय विकल्प को अपनाना मजबूरी बन गया है। प्रवाहयुक्त गंगा नहीं,उसकी ठहरी हुईं तलहटी में विसर्जन न तो वैज्ञानिक है और न शास्त्रीय।अतः मूर्ति स्थापन से बचकर मात्र कलश पूजन ही अकेला विकल्प है।हर धर्माचार्य की यही राय आई है और हम लोगों से वार्ता में विधायक जी का भी यही अभिमत है।                .   =रीना राय,धर्मपत्नी श्री अजय राय,विधायक
ट्रेन से टकरायी कार,तीन मरे दो घायल
 
उत्तर प्रदेश
गाजीपुर,12अक्तूबर(एएनएस)। रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा के संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश में गाजीपुर के सादात क्षेत्र में अाज मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन की चपेट में आकर कार सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी और दो घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि कनेरी गांव निवासी हरिद्वार राम के यहां तेरही का भोज था जिसमें शामिल होने के लिए वाराणसी के रामनगर निवासी राम जी अपने परिवार के साथ कार से आ रहे थे कि इस बीच मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर लखनऊ से गोरखपुर जा रही कृषक एक्‍सप्रेस ने कार को अपनी चपेट लिया। जिससे कार सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी और दो घायल हो गये । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम हेतु भेज दिया ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment