Krishna Pandit
दुर्गापूजा एवं मोहरर्म के मद्देनजर काशी की ड्रोन कैमरे से निगहबानी
****************************
विसर्जन मार्गो के मकानों की छतों से गृहस्वामियों को ईंट-पत्थर हटाने का कप्तान ने दिया निर्देश
*************************
वाराणसी :-काशी में मंगलवार को फ्लैग मार्च के बाद सीसीआर में मीडिया से मुखातिब एसएसपी आकाश कुलहरी ने बताया की शहर को 33 सेक्टरों में सुरक्षा के मद्देनजर बाटा गया है.लोकल पुलिस , मजिस्ट्रेटों के अलवा महिला पुलिस व आरएअफ की महिला आरक्षियों की टूकडी के साथ बाहर से आयी फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है.ड्रोन कैमरों से निगहबानी की जायेगी.I विसर्जन मार्गों के किनारे मकानों की छतों पर ड्रोन कैमरे से ईंट-पत्थर रखा हुआ पाया गया है जिसे गृह स्वामियों को हटाने का निर्देश दिया गया है I इसके अलावा सुरक्षा की नजरिये से सभी दूकानदारों को सीसी कैमरे ठीक रखने के निर्देश दिये गये हैं.Iमुहरर्म पर्व को ले कर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है.I जनपद में कुल 248 प्रतिमायें पण्डालों में प्रतिष्ठापित हैं जबकी आठ जगह कलश पूजन किया जा रहा है.Iपीए सिस्टम को भी दुरूस्त कर लिया गया हैंI.23 अक्टूबर को दोपहर तक स्थापित सभी प्रतिमाओं का विर्सजन कराने के बाद पुलिस बल मुहरर्म के जूलूस की तैयारी में लग जायेगी I इसके अलावा अफवाह फैलाने वालों पर भी लगातार कडी नजर रखी जा रही है I
Krishna Pandit: वाराणसी
दुर्गा पूजा और दशहरा के चलते शहर वासी जाम से जूझ रहे है सिगरा साजन चौराहा पर लगे जबजस्त जाम को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के पसीने छुट गये
आज दोपहर के समय एस.पी ट्रैफिक डॉ.बी.एन.तिवारी खुद ट्रैफिक व्यवस्था को सँभालने में लगे रहे और भारत सेवा आश्रम के पास और नो पार्किंग में खड़े सभी गाडियों का चालान भी किया गया ! कृष्णा पंडित
0 comments:
Post a Comment