VISUAL FILE AND SCRIPT-ALIGARH ONLINE DHOKHA
Script - अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे है तो हो जाइये सावधान। कहीं सस्ते के चक्कर में आप अपना बड़ा नुक्सान न कर बैठे। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की बाढ़ सी आ गई है। और एक से बड़ा एक प्रलोभन देकर आपको ये बड़ी चोट दे सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाली ये बड़ी कम्पनियाँ कर रही है ऑनलाइन धोखा। ऐसा ही एक मामला अलीगढ में सामने आया। यहाँ शंकर विहार इलाके के एक फाइनेंस कंपनी में सेवारत युवक को ऑनलाइन कंपनी से आईफोन-6 मंगाना महंगा साबित हुआ। जब डिलीवर हुई तो उसमें पत्थर निकला। जिसे देख युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। अब युवक कुरियर कंपनी व ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से शिकायत करता फिर रहा है।
क्वार्सी शंकर विहार निवासी योगेश शर्मा के अनुसार उसने 14 अक्तूबर को एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी स्नैपडील से आईफोन-6 नगद 46 हजार में खरीदा और भुगतान भी ऑनलाइन कर दिया। कंपनी की ओर से कुरियर कंपनी के जरिये 17 अक्तूबर को डिलीवरी भी भेज दी गई। युवक ने पैकेट रिसीव कर लिया। मगर कुरियर देने वाले युवक के जाने पर जब उसे खोला तो उसमें पत्थर निकला। अब शॉपिंग कंपनी मोबाइल भेजने का दावा कर रही है। कुरियर कंपनी का स्टाफ भी सही जवाब नहीं दे रहा। युवक खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है।
0 comments:
Post a Comment