पड़ाव (चंदौली )मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र क

े सेमरा गांव के समीप रामनगर रोड पर आटो घुसी टरक में डाइवर् सहीत ५ गंभीर रुप से घायल ।बताया जाता है ।की सोमवार को दोपहर २.३० मिनट पर एक आटो पड़ाव से रामनगर के लिए सवारी बैठाकर निकला यह जैसे ही वह सेमरा गांव के पास पहुचा ।आगे जा रही टरक में घुस गया ।अाटो में फसे लोग घायल चिखने चिल्लाने लगें।गांव वालों को बाहर निकला ।घायलों में अाटो चालक मंजीत २६,छोटु २०, मीनु १८,खुशबू १९, राजु२०,निवासी रामनगर के बताये गयें हैं ।घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment