प्रशासन कि लपरवाहि से एक हि चोर जो हिस्ट़्री शूटर भी है

जिसका नाम राजेश बोरे जो एक महिने में तीन बार अलग अलग थाने पर पकडा जाता है फिर भी छूट जाता है और अगले हि कुछ दिन बाद उडाता है कानून कि धज्जियॉ तो यहॉ सबाल तो कानून के रखवाले पर उठना लाजमी है जो १५ दिन पहले थाना लंका को पब्लिक के माधयम से सौपा गया मगर फिर भी वह बाहर आ जाता है फिर थाना सिगरा पकडा गया और वहि विधी से बाहर आ गया तो क्या आज प्रशासन कि रवैया पर सबाल तो बनता है ?आखिर एक हि आदमी लगातार अंजाम दे रहा है फिर भी पुलिस कि बाह........???
नाम राजेश निगम उ़्रफ बोरे निवासी  शिवपुरवॉ छितूपुर और पहले जवाहर नगर सोनियॉ का रहने वाला था ..कप्तान साहब अगर ऐसा हि रहा तो अपराध कि गति तो बढना लाजमी है.....

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment