पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का दिल का दौरा पड़ने से निधन

शिलांग । भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का दिल का दौरा
पड़ने से निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे। कलाम का निधन
शिलांग के अस्पताल में हुआ। जानकारी के मुताबिक
पूर्व राष्ट्रपति आइआइएम में आयोजित एक सामरोह में शामिल होने
गए थे। पूर्व राष्ट्रपति को भारत के 'मिलाइल मैन' के रुप में जाना
जाता था।
जानकारी के मुताबिक शिलांग में एक कार्यक्रम के दौरान
वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद कलाम को बेहद
गंभीर हालत में शिलांग के बेथनी अस्पताल
लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment