श्री श्री प्राचीन बड़ी शीतला माता ध्वज पद यात्रा

सेवा समिति लक्सा वाराणसी के कार्यकर्ता एवं भक्तगढ़ दर्शनाथी को ख़ुशी व् हर्ष हो रहा है की हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री श्री प्राचीन बड़ी शीतला माता का वार्षिक भव्य ध्वज पद शोभा यात्रा दिनाक 17 अक्टूबर 2015 दिन शनिवार साय 7 बजे लक्सा रामापुरा वाराणसी से श्री श्री प्राचीन बड़ी शीतला माता अदलपुरा को प्रस्थान करेगी।
पद यात्रा प्रस्थान करने से पूव माता की डोली /झाकी सजाई गई और माता की आरती उतारी गई उसके बाद प्रसाद का भोग लगाया गया और सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया
उसके बाद सभी भक्त गढ ढोल नगाड़े के साथ पद यात्रा की शुरुवात किया गया इस कार्यकम को ,श्री अवधेश गौड़ सोनू भरद्वावाज, रोहित,किशन,रवि,अवधेश कुमार आदि ने सहयोग किया

रिपोर्टर अंकित बंटी वाराणसी

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment