News update

बाराबंकी.यूपी में पंचायत चुनाव की लहर जोरों पर हैं। ऐसे में अपनी जीत के लिए प्रत्याशी हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। जनता को लुभाने के लिए कहीं पैसे बांटे जा रहे हैं, तो कहीं शराब परोसी जा रही है। यहां तक कि लोग अंधविश्वास का भी सहारा ले रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को एक व्यक्ति ने पत्नी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपनी जीभ काटकर मंदिर में चढ़ा दिया। उसे पूरा विश्वास है कि अब भगवान उसकी पत्नी को जीत दिला देंगे। मामला बाराबंकी के रामनगर थानाक्षेत्र स्थित सीहमऊ गांव का है। यहां के रामनगर...
बाराबंकी. मसौली थाने की पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 500 पासपोर्ट बरामद किए हैं। इनमें से एक आरोपी अब्दुल अजीज के घर पर छापे में बोरी में भरे पासपोर्ट मिले। गिरोह ने विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले बेरोजगारों को चूना लगाकर लाखों ठग लिए थे। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। गिरोह के सरगना मुंबई और दिल्ली में बताए जा रहे हैं। मसौली के ही तमाम लोगों ने पुलिस में शिकायत की थी कि आरोपी अब्दुल अजीज और सतरिख इलाके के...
बहराइच-बाराबंकी मार्ग पर मसौली के पास कल्याणी नदी पर बना पुल� शुक्रवार शाम दरक गया। पुल के बीचो-बीच चार इंच चौड़ी दरार पड़ने से अफरातफरी मच गई। मौके पर आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने मार्ग का डायवर्जन कर गाड़ियों को निकलने से रोक दिया और पीएनसी के ठेकेदार की मदद से पुल को दुरुस्त कराने का कार्य शुरू करा दिया। आवागमन बंद होने से लंबा जाम लग गया।

मसौली चौराहा के निकट बहराइच-बाराबंकी मार्ग पर� कल्याणी नदी पर अंग्रेेजों के समय के बने पुल में शुक्रवार की शाम दरार पड़ गई। पुल के बीचों-बीच में अचानक चार इंच चौड़ी दरार पड़ने से हड़कंप मच गया। एक बाइक सवार ने पुल में दरार की सूचना आसपास के लोगों व भयारा मोड़ के पास बैठे पुलिस कर्मियों को दी। पुलिस पिकेट पर तैनात सिपाही जगन्नाथ, सतनाम, व अनिल वर्मा ने सक्रियता दिखाते हुए वाहनों के निकलने पर अचानक रोक लगा दी। जाम लगने के कारण पुलिस ने मार्ग डायवर्ट कर दिया।

रामनगर की ओर जाने वाले वाहनों को भयारा रोड व रामनगर की ओर से� बाराबंकी जाने वाले वाहनों को रानीबाजार मोड़ व बदोसरांय जाने वाले वाहनों को बड़ागांव मार्ग होते हुए डायवर्जन कर दिया। मार्ग चौड़ा करने का कार्य कर रही पीएनसी कंपनी के कर्मचारियों ने आनन-फानन में पुल के मरम्मत शुरू कर दी। मसौली थाना प्रभारी अनिल वर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर है पुल से गुरजने वाले वाहनों को रोक की उसके रूट के हिसाब से डायवर्ड किया जा रहा है।
सिरौलीगौसपुर केंद्र पर दो-ढाई सौ मतदाताओं ने सूची से गायब होने पर प्रदर्शन किया। दारियाबाद क्षेत्र में ग्राम जमीना मतदान केन्द्र पर पहुंचे जारमऊ व अईमा के वोटर मतदान करने पहुंचे तो पीठासीन अधिकारी से पता चला कि उनके नाम लिस्ट में नहीं है।

ग्रामीणों ने वोटर लिस्ट देखी तो उनके होश उड़ गये। गांव के चार दर्जन से अधिक वोटरों के नाम गायब थे। कैलाश, रविचन्द्र, हेमलता, शिवदेवी, रामराज, प्रियंका, रंजना, दीपचंद्र आदि ने अधिकारियों से शिकायत की।

क्षेत्र के ग्राम हडाहा में भी 150 से अधिक वोटरों के नाम लिस्ट में नहीं थे। पूरेडलई के ग्राम रहिमापुर में शुकुन्तला, रामनिवास सहित दर्जनों मतदाताओं के नाम सूची से गायब मिले।

सूची से नाम गायब होने के चलते वोट नहीं डाल पाए मतदाताओं ने प्राथमिक विद्यालय सिरौलीगौसपुर केंद्र के पास सड़क पर प्रदर्शन किया। एसडीएम गरिमा स्वरुप का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment