एनएसएस का शिविर संपन्न

कोंच। सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय कोंच का एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर समीपस्थ ग्राम जुझारपुरा में संपन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि ओडी गुप्ता व बिशिष्ट अतिथि श्रीकांत गुप्ता ने छात्र छात्राओं को उद्बोधित करते हुये कहा एनएसएस का उद्श्य ग्रामीणों को स्वच्छता, साक्षरता के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपना चहुंमुखी विकास कर सकें। उन्होंने निरक्षता और गंदगी को पारिभाषित करते हुये कहा कि जीवन स्वच्छता और पढाई लिखाई के बगैर ठीक उसी प्रकार है जिस तरह फूल बिना खुशबू के। इस दौरान राजकिशोर सिंह गुर्जर, अनुजप्रताप सिंह, रामदास वर्मा, रामभरोसे राठौर, रामबाबू कुशवाहा, आशाराम दोहरे, ब्रजेश पटेल, अरविंद वर्मा प्रधान, प्रधानाचार्य महेन्द्र पटेल, राजू कुशवाहा, लालसिंह कुशवाहा, धनीराम बरार आदि मौजूद रहे। छात्राओं ने ग्राम की महिलाओं को साक्षरता और स्वच्छता के बाबत घर घर जाकर बताया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment